
अमित मिश्र
प्रयागराज, 11 मार्च 2025:
यूपी की प्रयागराज की सराय इनायत थाने की पुलिस ने आरपीएफ सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई फर्जी मार्कशीट और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलीं हैं।
फर्जी मार्कशीटें व ब्लूटूथ बरामद, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र स्थित एक महिला महाविद्यालय में आरपीएफ की सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार को चल रही थी। यहां चेकिंग के दौरान वाराणसी निवासी एक अभ्यर्थी सुजीत मौर्या ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। इससे पूछताछ पर पता चला कि राजीव उर्फ राजू वर्मा से उसका पांच लाख में सौदा हुआ था। राजू ने ही उसे ब्लूटूथ आदि डिवाइस मुहैया कराकर फ्राड करवा रहा था। इस जानकारी पर सराय इनायत थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने राजू को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ब्लूटूथ, सिम, तीन मोबाइल, नौ फर्जी मार्कशीट कई चेक बुक व पास बुक बरामद हुई है। पुलिस दोनों से मिली जानकारी के आधार पर सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों की भी खोजबीन कर रही है।






