NationalPoliticsUttar Pradesh

सीएम योगी का बड़ा बयान : महाकुंभ ने बदली यूपी की छवि, पौराणिक स्थलों को किया माफिया मुक्त

लखनऊ, 12 मार्च 2025:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों के शासन में प्रयागराज के पौराणिक स्थलों अक्षय वट, माता सरस्वती कूप, पातालपुरी, श्रृंगवेरपुर, द्वादश माधव और भगवान बेनी माधव पर लैंड माफिया का कब्जा था, जिससे इनकी गरिमा को ठेस पहुंची थी। महाकुंभ के दौरान इन स्थलों को माफिया मुक्त कर उनका कायाकल्प किया गया, जिससे श्रद्धालु अब पूरे वर्ष दर्शन कर सकते हैं।

सीएम योगी बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज, जो महर्षि भरद्वाज की नगरी और दुनिया के पहले गुरुकुल की भूमि है, पहले माफियाओं के हवाले थी। अक्षय वट को गुलामी के दौर में कैद कर नष्ट करने की कोशिश की गई थी, जिससे श्रद्धालु 500 वर्षों तक दर्शन से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर, जहां भगवान श्रीराम और निषादराज की मित्रता हुई थी, पर लैंड जिहाद के जरिए कब्जा कर लिया गया था। द्वादश माधव और नागवासुकी जैसे पवित्र स्थल भी अवैध कब्जों की चपेट में थे।

दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन था महाकुंभ

सीएम योगी ने कहा कि 2025 के महाकुंभ ने दुनिया को भारत के सामर्थ्य और सनातन धर्म के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराया। उन्होंने दावा किया कि इस आयोजन ने उत्तर प्रदेश की नकारात्मक छवि को भी बदला है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन था।”

योगी ने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि जिनकी सोच नकारात्मक है, उनसे सकारात्मकता की उम्मीद करना बेकार है। उन्होंने 1954, 1974, 1986, 2007 और 2013 के कुंभ आयोजनों में अव्यवस्थाओं का हवाला देते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने कुंभ को अव्यवस्था और गंदगी का अड्डा बना दिया था। “2013 में मॉरिशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने संगम की गंदगी देखकर आंसू बहाए थे, लेकिन आज वही लोग स्वच्छ महाकुंभ पर सवाल उठा रहे हैं।”

महाकुंभ : स्वच्छता, सुरक्षा और तकनीक का बेहतरीन उदाहरण

सीएम योगी ने 2025 के महाकुंभ को स्वच्छता, सुरक्षा और तकनीक का बेहतरीन उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि 2019 में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कुंभ की नकारात्मक धारणा को बदलने का प्रयास शुरू हुआ था, जिसे 2025 में और मजबूती से लागू किया गया।

54,000 बिछड़े लोगों को डिजिटल खोया-पाया केंद्र के जरिए उनके परिजनों से मिलाया गया। डेढ़ लाख शौचालय बनाए गए और उन्हें क्यूआर कोड से जोड़ा गया। 11 भाषाओं में एक ऐप के जरिए श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी गईं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3-5 किमी से ज्यादा पैदल न चलने की व्यवस्था की गई।

सीएम योगी ने बताया कि 2025 महाकुंभ में अनुमान था कि 40 करोड़ लोग आएंगे, लेकिन 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। पौष पूर्णिमा पर 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। मौनी अमावस्या पर 15 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया।

मौनी अमावस्या की रात हुई दुर्घटना का जिक्र

सीएम योगी ने बताया कि 28-30 जनवरी को मौनी अमावस्या की रात 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कुछ लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संतों और अखाड़ों से चर्चा कर अमृत स्नान को दोपहर तक स्थगित कर दिया। “संतों ने व्यापक जनहित में परंपरा को बाधित किए बिना सहयोग दिया और दोपहर 2 बजे के बाद स्नान सुचारू रूप से हुआ।”

औरंगजेब को आदर्श मानने वालों पर हमला

सीएम योगी ने औरंगजेब का महिमामंडन करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मानसिक विकृति का परिणाम है। उन्होंने कहा, “औरंगजेब ने अपने पिता को कैद कर एक बूंद पानी के लिए तरसाया और अपने भाई को मार डाला। जो लोग उसे पसंद करते हैं, वे अपने बच्चों का नाम औरंगजेब रखें और उसके अत्याचार भोगने को तैयार रहें।”

संभल के पुरातात्विक महत्व पर जोर

संभल का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 5000 साल पुराने पुराणों में इसका वर्णन है, जहां श्रीहरि का दसवां अवतार होगा। उन्होंने बताया कि 1526 में मीर बाकी ने वहां मंदिर तोड़ा, लेकिन अब तक 18 तीर्थों का उत्खनन हो चुका है।

आस्था को अर्थ से जोड़ने की पहल

सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान टैक्सी चालकों, बस चालकों और व्यापारियों को रोजगार मिला, जिससे आस्था को अर्थ से जोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने नमामी गंगे परियोजना का उल्लेख करते हुए बताया कि कानपुर में 14 करोड़ लीटर सीवर को रोकने का सफल प्रयास किया गया, जिससे गंगा आज स्वच्छ है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पहचान

सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक छवि की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मॉरिशस और भूटान के नेताओं की भागीदारी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बयान ने साबित कर दिया कि यह सदी भारत की है।

सीएम योगी बोले… सनातन धर्म पर गर्व

सीएम योगी ने सनातन धर्म को सभी पंथों का सम्मान करने वाला बताया और कहा कि उन्हें अपने भगवा वस्त्र पर गर्व है। उन्होंने कहा, “एक दिन पूरी दुनिया इसे पहनेगी।” सीएम योगी ने महाकुंभ को उत्तर प्रदेश की बदलती छवि का प्रतीक बताया और कहा कि यह आयोजन भारत की संस्कृति, अध्यात्म और व्यवस्था का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब राजनीति स्वार्थ से प्रेरित होती है, तो न स्वयं का कल्याण कर सकती है और न ही लोककल्याण। इसलिए ‘परमार्थ’ आधारित राजनीति ही भारत को आगे ले जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button