
देहरादून, 2 अप्रैल 2025:
केंद्र सरकार ने ‘स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल एक्सपेंडिचर’ के तहत उत्तराखंड को 164.67 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस बजट से देहरादून और नैनीताल में विभिन्न विकास परियोजनाओं को गति मिलेगी।
उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार लगातार सहायता दे रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश में यातायात व्यवस्था सुगम होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
देहरादून में होंगे ये विकास कार्य:
-रामजीवाला (मियांवाला) में तालाब और पार्क निर्माण – 828.27 लाख
-डिफेंस कॉलोनी में गौरा देवी पार्क – 672.57 लाख
-तहसील चौक पर मल्टीलेवल कार पार्किंग और ऑफिस स्पेस बिल्डिंग – 13441.85 लाख
-ऋषिकेश में मल्टीलेवल कार पार्किंग – 12560.70 लाख
-कारगी चौक के पास आढ़त बाजार निर्माण – 12150.38 लाख
-रायपुर (मालदेवता रोड) पर जलस्रोत सौंदर्यीकरण – 404.85 लाख
-गढ़ी कैंट में सामुदायिक भवन निर्माण – 1215.36 लाख
नैनीताल में स्वीकृत कार्य:
-शेर का डांडा में ड्रेनेज और सड़क निर्माण – 1241.59 लाख
-नैनीताल शहर के भीतर सड़क और ड्रेनेज कार्य – 621.10 लाख






