
लखनऊ, 4 अप्रैल 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर कहा है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ ही वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में कारगर सिद्ध होगा।
सरकार ने किया लोक कल्याणकारी प्रयास
सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा कि
देश की संप्रभुता को सुदृढ़ करने के लिए ये लोक कल्याणकारी प्रयास है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में ये ऐतिहासिक सफलता मिली है। संसद के दोनों सदनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025′ के पारित होने पर सभी को बधाई देता हूं। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ ही वक्फ संपत्तियों को अवैध कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में कारगर सिद्ध होगा।







