अमित मिश्र
प्रयागराज,4 अप्रैल 2025:
वक्फ संशोधन बिल के राज्यसभा में पारित होने के बाद संगम नगरी प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। इससे पहले यह लोकसभा में भी पास हो चुका था। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों के साथ मिठाई बांटी, घंटे-घड़ियाल बजाए और तिरंगा लहराते हुए आतिशबाजी की। पार्षद पवन श्रीवास्तव ने कहा कि इस बिल से वक्फ बोर्ड के नाम पर हो रहे अन्याय और कब्जों पर रोक लगेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड का गठन सनातन संस्कृति को दबाने के लिए हुआ था और संभल जैसी जगहों पर हिंदू धरोहरों पर कब्जा किया गया। अब यह बिल राष्ट्रहित में एक बड़ा कदम साबित होगा।