
अनमोल शर्मा
मेरठ, 8 अप्रैल 2025:
यूपी के मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने 12 साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश यासीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने यासीन के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक यासीन के बहरानपुर के पास आम के बाग में छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख यासीन ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे मौके पर दबोच लिया गया।
2013 से गैंगस्टर एक्ट के केस में था फरार
यासीन सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम नानू का निवासी है और 2013 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यासीन ने 2012 में दो बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पहली घटना में उसने अपने 13 साथियों के साथ मिलकर ग्यासपुर रोड स्थित पाइप फैक्ट्री से सीमेंट पाइप के सांचे चुराए थे। दूसरी घटना में लालपुर स्थित फैक्ट्री से करीब 14 लाख रुपये का सामान चोरी किया था। गिरफ्तारी के बाद वह जमानत पर बाहर आया और फरार हो गया था।
पुलिस के अनुसार फरारी के दौरान यासीन लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। सोमवार रात मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी खरखौदा में भर्ती कराया गया है।






