
नई दिल्ली, 12 अप्रैल 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में वापस आने का स्वागत करते हुए कहा कि वे मिलकर तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और महान एमजीआर और जयललिता जी के विजन को पूरा करेंगे।प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “तमिलनाडु की प्रगति के लिए एकजुट होकर एक साथ मजबूत होना! खुशी है कि AIADMK एनडीए परिवार में शामिल हो गई है। अपने अन्य एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर हम तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे। हम एक ऐसी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महान एमजीआर और जयललिता जी के विजन को पूरा करे।”सत्तारूढ़ डीएमके की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने डीएमके सरकार को “भ्रष्ट और विभाजनकारी” करार दिया और कहा कि तमिलनाडु से इस पार्टी को उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी है।
सत्तारूढ़ डीएमके पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “तमिलनाडु की प्रगति के लिए और तमिल संस्कृति की विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि भ्रष्ट और विभाजनकारी डीएमके को जल्द से जल्द उखाड़ फेंका जाए – जो हमारा गठबंधन करेगा।”
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चेन्नई की अपनी यात्रा के दौरान कहा कि अन्नाद्रमुक तमिलनाडु में एनडीए का नेतृत्व करेगी, जिससे 2026 के विधानसभा चुनावों में संयुक्त अभियान के लिए मंच तैयार होगा।
एक संवाददाता सम्मेलन में, एचएम शाह ने एआईएडीएमके-भाजपा सहयोग को एक “स्वाभाविक साझेदारी” बताया और पुष्टि की कि एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी (ईपीएस) राज्य में एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।






