हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 12 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर में हनुमान जयंती की धूम मंदिर से सड़कों तक दिखाई दी। जगह जगह सुंदरकांड व रामायण पाठ का आयोजन किया गया। वहीं सड़कों पर शोभायात्रा की धूमधाम दिखाई दी।
गोरक्षनाथ मंदिर से लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र स्थित बजरंग बली के मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पृजन के लिये भीड़ जुट गई थी। ये सिलसिला रात तक चलता रहा। माह का द्वितीय शनिवार होने के कारण सरकारी दफ्तरों में अवकाश होने की वजह से भी भीड़ ज्यादा दिखी। लोगों ने व्रत भी रखा और हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर भजन कीर्तन के आयोजन में हिस्सा लिया।
नगर क्षेत्र में निकली शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं वहीं विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी हिस्सा लिया। मनमोहक तैल चित्र को फूलों से सजाया गया भजन गाते हुए साथ में कीर्तन मण्डली भी चल रही थी। रात में हनुमान गढ़ी में महाआरती कर शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा।