वाराणसी, 21 अप्रैल 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में रामनगर स्थित एक मैरिज लॉन में चल रहे विवाह समारोह के दौरान एक युवक ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की गई। आसपास बच्ची को न देखकर मां ने लॉन के सूने इलाके में युवक की घिनौनी हरकतें देखीं तो शोर मचा दिया। लोगों ने उसे पकड़ा, जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
मां व रिश्तेदारों के साथ समारोह में आई थी बच्ची
वाराणसी के रामनगर इलाके के इस मैरिज लॉन में ब्याह रचाने के लिए बिहार से वर पक्ष आया था। वधू पक्ष के लोग भी पहले से मौजूद थे। लॉन में रंग-बिरंगी सजावट, स्वादिष्ट व्यंजनों की महक, और बारातियों के स्वागत की चहल-पहल छाई थी। घराती और बाराती एक-दूसरे के आतिथ्य में व्यस्त थे। मेहमानों में तीन साल की एक मासूम बच्ची भी थी, जो अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ बारात में शामिल होने आई थी।
युवक ने लोगों के व्यस्त होने का फायदा उठाया
जब सभी शादी की रस्मों और स्वागत-सत्कार में मशगूल थे, मासूम की मां उसे कुछ देर के लिए रिश्तेदारों के बीच छोड़कर अन्य कामों में लग गई। इसी दौरान बच्ची का मौसेरा मामा, जो बारात के साथ आया था, ने मौके का फायदा उठाया। उसने मासूम को टॉफी देने का बहाना बनाकर उसे लॉन के एक सुनसान कोने में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।
बच्ची को तलाश रही मां ने युवक को देखा, लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
बच्ची को आसपास न देख उसे ढूंढते हुए मां उसी एकांत कोने में पहुंच गई और अपनी बेटी के साथ मामा की घिनौनी हरकत देखकर चीख पड़ी। मां के शोर मचाने पर परिजन और मेहमान दौड़कर वहां पहुंचे। गुस्साए लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ने से पहले परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, और रामनगर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
केस दर्ज, मासूम का कराया गया मेडिकल
रामनगर पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) काशी, सरवणन टी ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात की है। आरोपी, जो मासूम का मौसेरा मामा है, को परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। सोमवार को बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके आधार पर मुकदमे में अन्य धाराएं जोड़ी जाएंगी।