
नई दिल्ली, 23 अप्रैल2025:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अंतर-राज्यीय छात्र आदान-प्रदान प्रकल्प “SEIL – Students’ Experience in Interstate Living” के नए केंद्रीय कार्यालय ‘यशवंत’ का उद्घाटन आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने किया। दिल्ली स्थित इस कार्यालय का लोकार्पण यशवंतराव केलकर के जन्म शताब्दी वर्ष में हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, जे.पी. नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री एवं संघ-अभाविप के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सरसंघचालक ने कहा कि “यह कार्यालय केवल भवन नहीं, अपितु एक कर्मभूमि है, जिसमें ज्ञान, शील और एकता की भावना बसती है।”

अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही और महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने इसे कार्यकर्ताओं की तपस्या का प्रतिफल बताया और इसे राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका को दिशा देने वाला केंद्र बताया। SEIL प्रकल्प 1966 से पूर्वोत्तर और शेष भारत के बीच सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता रहा है।
‘यशवंत’ परिसर में विवेकानंद की अष्टधातु प्रतिमा, सरस्वती माता की मूर्ति, ओपन थिएटर, पुस्तकालय, डोरमेट्री, और आधुनिक सभागार सहित कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह परिसर पारंपरिक मूल्यों और आधुनिकता का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है, जो युवाओं को प्रेरित करेगा।







