
लखनऊ, 24 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर कहा कि सरकार कठोर निर्णयों पर कठोरता से पालन भी सुनिश्चित करे।
सिर्फ बयान नहीं कठोर फैसलों का कठोरता से पालन भी हो
पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होकर अखिलेश यादव ने कहा कि आतंकी घटना को लेकर होने जा रही सर्वदलीय बैठक में सपा अपना पक्ष रखेगी। हम चाहते है कि कठोर निर्णय सिर्फ बयानबाजी न रहे इस पर कठोरता से पालन भी हो। ऐसी घटना की हम लोग निंदा करते हैं, सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे आतंकवादियों के खिलाफ क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। देश की सुरक्षा के लिए जितना भी बजट चाहिए उसका इंतजाम हो।
घटना का राजनैतिक लाभ न ले कोई दल
किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को ऐसी घटना से राजनैतिक लाभ नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये देश का सवाल है। यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की फेक न्यूज या वो न्यूज जो हमारी सिक्योरिटी को थ्रेट पहुंचाए, उसे रोका जाए। सोशल मीडिया पर टारगेटेड न्यूज चल रहीं हैं वो भी एनिमेशन का प्रयोग करके। ये देश के लिए नाजुक समय है ऐसे हालात में सोशल मीडिया पर सरकार नजर रखे और उसे रोके। उन्होंने कहा कि देश के युवा अग्निवीर के पक्ष में नहीं है वो पक्की नौकरीं और पक्की वर्दी चाहते हैं।