कानपुर, 30 अप्रैल 2025:
यूपी दौरे के दूसरे दिन बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी से कानपुर पहुंचे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम की पत्नी ऐशन्या और अन्य परिजन राहुल गांधी को देखकर भावुक हो गए और रोने लगे। इस दौरान राहुल ने उन्हें सांत्वना दी।
छलक पड़े शुभम के परिजनों के आंसू
शुभम के पिता संजय द्विवेदी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। परिजनों ने राहुल को बताया कि आतंकियों ने किस बेरहमी से शुभम की हत्या की। ऐशन्या ने बताया कि करीब 45 मिनट तक आतंकियों ने खून-खराबा मचाया और नाम पूछ-पूछकर लोगों को मारते रहे। ऐशन्या की बहन ने कहा कि उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई आगे नहीं आया।
राहुल बोले… मैंने भी दो बार ऐसा दर्द झेला
शुभम के पिता ने भावुक होते हुए कहा, “आप देश के बड़े नेता हैं, कुछ करिए।” इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैंने भी दो बार ऐसा दर्द झेला है। मेरी दादी और पिता आतंकवाद की भेंट चढ़े। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष संसद सत्र रखा जाए, जिसमें इस गंभीर मामले से जुड़ी चर्चा हो।
शुभम के परिजनों से प्रियंका गांधी ने फोन पर की बात
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा से भी परिजनों की फोन पर बात करवाई। प्रियंका ने लगभग सात मिनट तक शुभम के परिजनों से बात की और दुख साझा किया। वहीं, राहुल गांधी करीब 20 मिनट तक परिवार के साथ रुके।