देहरादून, 7 मई 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास में उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठानों, बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं, ऐसे में यात्रा मार्गों और धर्मस्थलों की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जाए। सीमांत क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक के बाद निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ वर्चुअल बैठक में भाग लेने के पश्चात मुख्यमंत्री ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री का चारधाम यात्रा के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षा बल उपलब्ध कराने के लिए आभार भी जताया।
“आपात स्थितियों से निपटने के करें इंतजाम”
मुख्यमंत्री ने जिला और तहसील स्तर पर आवश्यक खाद्यान्न और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अस्पतालों को अलर्ट पर रखने और नागरिक सुरक्षा दलों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं को राहत कार्यों के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों से बचने के लिए लोगों को सही और प्रमाणित सूचनाएं दी जाएं, और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
कर्मचारियों के अवकाश पर रोक
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिया कि वर्तमान हालातों को देखते हुए आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत न किए जाएं। साथ ही सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करने को कहा गया। बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगोली, वीके सुमन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।