Uttar Pradesh

उधर चल रहा था मॉक ड्रिल इधर युवक की डीपी पर दिखा पाकिस्तानी झंडा, फिर पहुंची पुलिस….

अनमोल शर्मा

मेरठ,9 मई 2025:

यूपी के मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुकनपुर में एक युवक द्वारा व्हाट्सएप की डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के बाद भारत सरकार ने 5 और 6 मई की रात्रि में उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राम रुकनपुर पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप की डीपी पर एक महिला की तस्वीर लगाई है, जिसमें वह पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए भावनपुर थाना पुलिस ने 7 मई को ग्राम रुकनपुर निवासी दिलशाद पुत्र सिराजू, उम्र लगभग 20 वर्ष, को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो व्हाट्सएप डीपी में एक महिला को पाकिस्तानी झंडा पकड़े हुए पाया गया।

पुलिस ने युवक के पास से एक काले रंग का Redmi मोबाइल फोन भी बरामद किया है। आरोपी के इस कृत्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और तनाव व्याप्त हो गया था। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ भारत की एकता और अखंडता को ठेस पहुँचाती हैं और इससे लोगों के बीच देश के प्रति अलगाव की भावना पनप सकती है।पुलिस ने आरोपी को उपयुक्त धारा में गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button