अंशुल मौर्य
वाराणसी, 24 मार्च 2025:
वाराणसी के ऐतिहासिक घाटों पर अब कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नई शुल्क प्रणाली लागू होने जा रही है। नगर निगम ने घोषणा की है कि एक अप्रैल से घाटों पर आयोजित होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम के लिए प्रति वर्ग मीटर 880 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह शुल्क आयोजक द्वारा उपयोग किए जाने वाले स्थान के आधार पर निर्धारित होगा। हालांकि, काशी की पहचान बन चुकी गंगा आरती को इस नियम से मुक्त रखा गया है। दशाश्वमेध, शीतला और अस्सी घाट पर प्रतिदिन होने वाली गंगा आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह राहत की बात है।
‘स्मार्ट काशी’ ऐप से मिलेगी आयोजन की अनुमति
आयोजन के लिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ‘स्मार्ट काशी’ मोबाइल ऐप का उपयोग किया जाएगा। आयोजकों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ चयनित घाट की तस्वीर, आधार कार्ड की कॉपी और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान भी इसी ऐप से किया जा सकेगा।
जोनल अधिकारी आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट राजस्व प्रभारी को सौंपेंगे, जिसके आधार पर अंतिम स्वीकृति दी जाएगी। इस नई व्यवस्था से न केवल घाटों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं भी सुगम होंगी।