गोरखपुर, 25 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में राप्ती नदी में नहाने के दौरान दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई, जिससे गांव में सन्नाटा और परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बेलीपार थाना क्षेत्र के क्योनरा गांव के चार दोस्त सोमवार को बलुई गाड़ा राप्ती तट पर घूमने गए थे। इस दौरान 17 वर्षीय गोलू यादव और 19 वर्षीय अंकुश विश्वकर्मा नदी में नहाने के लिए उतरे, जबकि उनके बाकी दो दोस्त शिवम और सनी पास में पीपा पुल पर रील बनाने में व्यस्त थे।
नहाते समय दोनों दोस्त गहरे पानी में डूबने लगे, और जब तक शिवम और सनी उन्हें बचाने पहुंचे, वे पानी में लुप्त हो चुके थे। शनि ने तुरंत अंकुश के पिता को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का बुरा हाल है।
ग्रामीणों के अनुसार, मोबाइल से रील बनाने का शौक युवाओं में बढ़ रहा है, और इस कारण कई बार जानलेवा घटनाएं हो जाती हैं। पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है, और दोनों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।