16 मिनट में कैंट से गोदौलिया, हवाई जहाज लैंड करेंगे, वाहन नीचे से गुजरेंगे

mahi rajput
mahi rajput

वाराणसी,3 जनवरी 2025

वाराणसी, काशी में 2025 में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं पूरी होंगी, जिससे यह शहर देश और दुनिया में नई पहचान बनाएगा। मई 2025 तक यहां देश का पहला सार्वजनिक रोप-वे सिस्टम कार्यान्वित हो जाएगा, जो वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक 16 मिनट में यात्रा को पूरा करेगा। इस रोप-वे के माध्यम से लगभग 25,000 यात्री प्रतिदिन यात्रा करेंगे। इसके साथ ही यूपी का तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम भी तैयार हो जाएगा, जो काशी की सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित होगा, साथ ही इसके निर्माण में बाबा विश्‍वनाथ के मंदिर की झलक भी नजर आएगी।

लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तार के बाद यहां एक नया टर्मिनल और रनवे बनेगा, जिससे बड़ी हवाई उड़ानों को सुविधा मिलेगी। इसके चलते वाराणसी-सुलतानपुर हाईवे तीन किलोमीटर लंबी टनल से गुजरेगा, जबकि ऊपर विमान लैंड करेंगे। इस बदलाव से काशी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में भी सुधार होगा, जिसमें गंगा पर सिक्‍स लेन के सिग्‍नेचर ब्रिज और फेरी सर्विस जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। साथ ही महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्‍चंद्र घाट को भी नव्‍य-भव्‍य आकार मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *