कानपुर, 25 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बहुजन समाज पार्टी (BSP) में एक के बाद एक जिलाध्यक्षों के बदलाव से संगठन में असंतोष की स्थिति बन गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते तीन महीने में सातवीं बार जिलाध्यक्ष बदला और कुलदीप गौतम को जिले की कमान सौंपी है। इससे पहले, 21 दिसंबर 2024 को राजकुमार कप्तान को हटाकर जय प्रकाश गौतम को जिलाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन महज तीन महीने में उन्हें भी हटा दिया गया।
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने जातीय समीकरण को साधते हुए वीरेंद्र शुक्ला को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन परिणाम निराशाजनक रहे। बसपा प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके, केवल 1327 वोट मिले। इसके बाद से संगठन में बदलाव की मांग उठने लगी थी, और यह बदलाव जिलाध्यक्ष के पद पर भी हुआ।
कानपुर में पिछले 19 महीनों में सात जिलाध्यक्ष बदले गए हैं। पहले राजकुमार को जिलाध्यक्ष बनाया गया था, फिर जय प्रकाश गौतम, बीपी अंबेडकर, और रामशंकर कुरील का कार्यकाल आया, लेकिन कोई भी जिलाध्यक्ष बसपा सुप्रीमो मायावती की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। इस बार कुलदीप गौतम को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन संगठन में उठती उथल-पुथल से कार्यकर्ता असमंजस की स्थिति में हैं।