
मयंक चावला
आगरा, 15 मई 2025:
यूपी के आगरा में पुलिस ने गुरुवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान वांछित अपराधी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पैर में गोली लगने से साहिल घायल हो गया। वह ट्रैफिक पुलिस पर हमला करने के मामले में वांटेड था।
एसीपी मयंक तिवारी के अनुसार थाना लोहा मंडी क्षेत्र में रेलवे पुल के पास पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस ने जैसे ही ऑटो रोकने का इशारा किया, उसमें सवार युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी पहचान साहिल पुत्र सत्तार निवासी रोडवेज कॉलोनी, थाना जगदीशपुरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने तुरंत उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। एसीपी ने बताया कि साहिल के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में उसने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। इस घटना के बाद से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस साहिल के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।