मुंबई, 22 मई 2025
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स पर 59 रनों की शानदार जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 में अपने लिए चौथा और अंतिम प्लेऑफ स्थान हासिल किया। इस तरह डीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
मुंबई 13 मैचों में जीत के साथ 16 अंक प्राप्त कर तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है। मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने एक छोर से लगातार विकेट खोये लेकिन सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए लेकिन अपने चार ओवरों में 48 रन लुटाए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही। डीसी ने अपने खराब स्थिति के चलते महज 27 रन पर ही तीन विकेट खो दिए। फाफ डुप्लेसी (6), केएल राहुल (11), अभिषेक पोरेल (6) का बल्ला नहीं चला। विप्रज निगम ने 20 रनों का योगदान दिया। ट्रिस्ट स्टब्स (2) भी सस्ते में आउट हुए। इसके बाद, समीर और आशुतोष शर्मा (18) ने डीसी की पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। समीर 15वें ओवर में आउट हुए, जिसके बाद डीसी वापसी नहीं कर सकी। वहीं मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने (12 रन पर 3 विकेट) और मिशेल सेंटनर (11 रन पर 3 विकेट) के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया।