पटना | 28 मई 2025
राजद प्रमुख और बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव के घर में एक बार फिर खुशियों का माहौल है। तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राज श्री के घर पुत्र रत्न का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी को सबसे पहले खुद लालू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया। उन्होंने बताया कि अपने पोते का नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा गया है।
लालू यादव ने लिखा कि उन्होंने और राबड़ी देवी ने मिलकर अपने नन्हे पोते का नाम ‘इराज’ रखा है। इस नाम का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। लालू ने बताया कि तेजस्वी-राज श्री की बेटी का नाम कात्यायनी है, जिनका जन्म शुभ नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था। वहीं, इराज का जन्म मंगलवार को हुआ, जिसे बजरंगबली हनुमान जी का दिन माना जाता है। इसी वजह से पोते का नाम भगवान हनुमान की प्रेरणा से ‘इराज’ रखा गया।
तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता बनने की खुशी ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!”
तेज प्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए लिखा कि बांके बिहारी जी की कृपा से उन्हें बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपने भतीजे को आशीर्वाद और प्यार भी भेजा।
इस नई खुशखबरी के साथ ही लालू परिवार में एक बार फिर उल्लास का माहौल है। सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है, और समर्थकों ने भी नवजात शिशु के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।