बाराबंकी, 28 सितंबर , 2024:
विकास खंड मसौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सत विसांवा के ग्राम आदमपुर में बने आंगनबाड़ी केंद्र की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बंगला रखकर अपने पालतू जानवर बांध रखे थे। गोबर, कूड़ा करकट डाल कर कब्जा कर रखा था। जिसके कारण वहां गंदगी तो व्याप्त ही थी गंदगी के कारण तमाम रोगों के फैलने की भी आशंका थी।
आंगनबाड़ी केंद्र पर नौनिहाल बच्चे पढ़ने जाते थे अतिक्रमणकारियों ने केंद्र के रास्ते पर भी कब्जा जमा रखा था। केन्द्र के आसपास गंदगी का अंबार लगा होने से तमाम बीमारियां भी फैल सकती थी, जो नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती थी।
ऐसे सभी विषयाे पर आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले नौनिहालों की समस्याओं को देखते हुए जनमानस समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित कुमार यादव ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसडीएम नवाबगंज को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। एसडीएम ने इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मौके पर नायब तहसीलदार, कानूनगो,हल्का लेखपाल को भेजा। मसौली पुलिस की मौजूदगी में तत्काल नाप कराने के बाद जेसीबी मंगवाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर हुए कब्जे को कब्जामुक्त कराया।