राजकोट, 26 अक्टूबर 2024
जहां सारा देश दीपावली की तैयारियों में लगा है वही गुजरात के राजकोट में एक ई-मेल कुछ ऐसा मिला जिससे पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। जानकारी मुताबिक एक ई-मेल पर गुजरात के नामी होटलों को धमकी दी जाने लगी है। गुजरात के राजकोट शहर में 5 फाइव स्टार होटलों समेत 10 बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद हड़कंप मच गया है. प्रदेश भर की पुलिस चौकन्नी हुई ओर संबंधित होटल में हर कमरे की तलाशी ली जा रही है। टूरिस्ट बाहर निकाले जा रहे हैं। पूरे शहर में इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, यह धमकी किसी कागज या पार्सल या फोन के जरिए नहीं बल्कि एक ई-मेल के जरिए मिली है। क्या लिखा है ईमेल में धमकी भरे मेल में लिखा है कि, ‘मैंने आपके होटल में हर जगह बम लगा दिए हैं। कुछ ही घंटों में बम फट जाएगा. आज कई निर्दोष लोगों की जान चली जाएगी, जल्दी करो और होटल खाली करो, अभी खाली करो,’ जैसे ही ईमेल मिला पुलिस हरकत में आ गई। सभी होटलों में बम स्क्वायड, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने चेकिंग की हालांकि, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है आपको बता दे कि जिन होटलों को बम से उडाने की धमकिया मिली है वो इम्पीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजंस होटल, होटल ग्रैंड रीजेंसी समेत कई मशहूर होटल शामिल हैं। इन होटलों में बाहर से आने वाली मशहूर हस्तियां और मेहमान रुकते हैं। लेकिन धमकी भरे ईमेल के बाद होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।