
गाजियाबाद, 30 मई 2025:
यूपी के गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में रविवार की रात छापेमारी के दौरान वांछित अपराधी व उसके साथियों ने सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस में मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल को मुठभेड़ में धर दबोचा। उसे पैर में गोली लगी है।
नाहल गांव में वांछित कादिर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ था हमला
बता दें कि नाहल गांव में रविवार को पुलिस टीम वांछित आरोपी कादिर उर्फ मंटर को पकड़ने गई थी। इस दौरान नोएडा और स्थानीय पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। न केवल पथराव किया गया, बल्कि फायरिंग भी की गई। फायरिंग में गोली लगने से नोएडा पुलिस में तैनात सिपाही सौरभ देशवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से शामली निवासी सिपाही सौरभ गौतमबुद्धनगर के फेस-3 थाने में तैनात थे।
इनपुट मिलने पर पुलिस ने बिछाया जाल
थाना वेव सिटी क्षेत्र में हुई सिपाही की हत्या के मामले में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया था। इसमे एक टीम इंस्पेक्टर अनिल के नेतृत्व में मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल को खोज रही थी। इनपुट मिलने पर डासना इकला रोड पर चैक पाइंट लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई।
पीछा करने पर बाइक से गिरे आदिल ने पुलिस टीम पर कर दिया फायर
इस दौरान बाइक सवार आदिल को रूकने का इशारा किया तो उसने बाइक को फिटनेस सेंटर की तरफ मोड़ दिया। रास्ता खराब होने से बाइक फिसल गई। पुलिस टीम को करीब आते देख उसने फायर कर दिया। पुलिस टीम ने भी फायर किया तो बाइक सवार के पैर में गोली लग गई। घायल आदिल को सीएचसी ले जाया गया। उसके पास एक तमंचा व बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।






