इंदौर, 3 जून 2025
शादी के बाद हनीमून पर अपनी खुंशिया मनाने गए मध्यप्रदेश के इंदौर दंपति का आखिरकार 11 दिनों की खोज के बाद पता चला है। पुलिस ने इंदौर निवासी राजा रघुवंशी का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया, जबकि उसकी पत्नी की अभी तक कोई खबर नहीं है।
जानकारी अनुसार राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में हनीमून मनाने गए थे, जिसके बाद वे वहां से अचानक लापता हो गए । इंदौर के पुलिस उपायुक्त (अपराध निरोधक शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मेघालय पुलिस ने सोमवार को एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान राजा रघुवंशी के रूप में उसके भाई विपिन रघुवंशी ने की।
पुलिस को घटनास्थल से एक महिला की सफ़ेद शर्ट, पेन्ट्रा 40 दवा की एक पट्टी, वीवो मोबाइल फोन की एलसीडी स्क्रीन का एक हिस्सा और एक स्मार्टवॉच मिली है। फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शिलांग के NEIGRIHMS में भेज दिया गया है। मामले में अभी पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार नहीं किया है और मामले को संदिग्ध हत्या के तौर पर देख रही है। जांच का नेतृत्व करने के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया जा रहा है। वहीं पुलिस को अभी तक सोनम रघुवंशी का कोई सुराग नहीं मिला है।”
बता दे कि राजा रघुवंशी का परिवार परिवहन का व्यवसाय करता है। परिवार ने बताया कि दंपत्ति ने 11 मई को यहां विवाह किया और 20 मई को मेघालय के लिए रवाना हो गए। इससे पहले, पीड़ित के भाई सचिन रघुवंशी ने दावा किया था कि दम्पति का अपहरण किया गया है तथा उन्हें ढूंढने के लिए सेना की तैनाती की मांग की थी।