National

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली मंत्रिपरिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली, 3 जून 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बता दे कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने के बाद पहली बैठक होगी।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मंत्रियों को ऑपरेशन सिंदूर के विषय में प्रमुख जानकारी दी जा सकती है। इस बैठक में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में अगले सप्ताह शुरू होने वाले आगामी भाजपा के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी परिषद की बैठक में अपने शासन पर बात कर सकते हैं, क्योंकि मंत्री वर्षगांठ समारोहों के दौरान देश भर के लोगों के साथ संवाद करने की तैयारी कर रहे हैं।

मंत्रिपरिषद की बैठक आम तौर पर कुछ महीनों में होती है, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल के विपरीत इसकी कोई निश्चित आवृत्ति नहीं होती है, तथा प्रमुख सरकारी नीतियों पर शीर्ष नौकरशाहों की उपस्थिति में विस्तार से चर्चा की जाती है।

भारत की कार्यवाही और ऑपरेशन सिंदूर :

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश की सेना ने 7 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल था। ऑपरेशन सिंदूर नाम का यह अभियान जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की नृशंस हत्या के दो सप्ताह बाद चलाया गया था।

पीएम मोदी प्रतिनिधमंडलों से लेंगे जानकारी :

पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई से दुनिया को अवगत कराने के लिए गए सांसदों और राजनयिकों के प्रतिनिधमंडल की  बुधवार 4 जून से वापसी होनी है। इसी के चलते खबरें हैं कि अगले सप्ताह खुद प्रधानमंत्री भी इन प्रतिनिधमंडलों से मुलाकात करेंगे और इस संबंध में चर्चा करेंगे। बता दे कि बीते दिनों विश्व के 33 देशों में गए प्रतिनिधमंडलों की यात्रा सफल मानी जा रही है। जिसमें भारत के सांसदों ने विश्व में भारत के विचारों को रखा और पाकिस्तान के आतंक समर्थक होने की बात को उजागर किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button