
अशरफ अंसारी
इटावा, 4 जून 2025:
यूपी के इटावा में भरथना कस्बे के रहने वाले गौरव राठौर और ब्राजील के फ्लोरिना शहर की रहने वाली अल्फ्रेडा एंजिया की अनोखी प्रेम कहानी ने तीन दिन पूर्व विवाह का रूप ले लिया। दिल्ली के खिड़की गांव स्थित आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवनसाथी बनने की शपथ ली।
भरथना में रहकर स्नातक तक पढ़ाई करने वाले
गौरव दिल्ली की एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। नवंबर 2023 में फेसबुक के माध्यम से उनकी मुलाकात ब्राजील की टैरो कार्ड रीडर अल्फ्रेडा एंजिया से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत गहराई और दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का निर्णय कर लिया।
गत होली के मौके पर अल्फ्रेडा भारत आईं और लगभग तीन महीने गौरव के साथ भरथना में रहीं। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को समझा और विवाह की तैयारियां शुरू हुईं। विवाह के दिन गौरव के परिवार और मोहल्ले में विशेष उत्साह देखा गया। गौरव ने बताया कि अल्फ्रेडा ने भारतीय संस्कृति को निकट से देखा और पूरी तरह से अपनाया है।