
नई दिल्ली, 9 जून 2025
पिछले 2 वर्षों से जारी मणिपुर में हिंसा एक बार फिर लम्बी शांति के बाद बीते शनिवार को भड़क उठी। लगातार राज्य में होती हिंसा और हालातों में सुधार ना होने पर अब कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
रविवार को ने शनिवार ने राज्य में हिंसा के लिए केंद्र सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और उन पर राज्य को छोड़ देने तथा अपने संवैधानिक कर्तव्यों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “मणिपुर एक बार फिर हिंसा की चपेट में है। करीब दो साल से राज्य के लोगों ने हिंसा, हत्या, बलात्कार और विस्थापन को झेला है। सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों बेघर हो गए हैं। केंद्र सरकार के बावजूद शांति बहाल क्यों नहीं हुई?” उन्होंने सवाल उठाया कि महीनों तक चले खून-खराबे के बाद भी प्रधानमंत्री ने मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किया, राज्य के प्रतिनिधियों से मुलाकात क्यों नहीं की और न ही संकट को हल करने के लिए कोई ठोस कदम उठाया। उन्होंने कहा, “नागरिकों के लिए शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। इससे बचना नेतृत्व की विफलता है।
मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की चपेट में है। करीब दो साल से राज्य के लोग हिंसा, हत्या, बलात्कार और पलायन झेल रहे हैं। सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं, हजारों लोग बेघर हैं। आखिर क्या कारण है कि केंद्र का शासन होने के बावजूद वहां शांति बहाली नहीं हो पा रही है?
प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2025
” पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने वाली भाजपा जिम्मेदारी से शासन करने में विफल रही है। 3 मई, 2023 को शुरू हुई जातीय हिंसा को याद करते हुए उन्होंने कहा, “सैकड़ों निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए। हज़ारों लोग विस्थापित हुए, पूजा स्थल नष्ट हो गए और राज्य आग की लपटों में घिर गया।”






