
मयंक चावला
आगरा, 9 जून 2025:
यूपी के आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र में छिपे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर को राजस्थान से आई पुलिस टीम ने धर दबोचा। पकड़े गए शूटर ने राजस्थान में एक व्यापारी पर फायरिंग की थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर राजस्थान ले गई है।
पकड़ा गया शूटर प्रदीप शर्मा उर्फ छोटू उर्फ गोलू पंडित है। वो यहां आगरा के थाना बाह क्षेत्र का निवासी है और नोएडा में रहकर काम करता था। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप नोएडा में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से संपर्क में आया था। लॉरेंस के साथी अनमोल बिश्नोई ने उसे फर्जी आधार कार्ड, पिस्तौल, कारतूस आदि उपलब्ध कराये थे। राजस्थान के गंगानगर में उसने एक व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न मिलने पर व्यापारी पर फायरिंग की थी।
हमले से पूर्व प्रदीप ने अपने एक अन्य साथी के साथ फर्जी आईडी पर होटल में कमरा लिया था। इसी साथी की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान की पुलिस को प्रदीप के बारे में पता चला। इधर वारदात के बाद प्रदीप आगरा अपने घर आ गया था। यहां डौकी और बाह थाने की पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक लाख रुपये, फर्जी आधार कार्ड ,एक पिस्तौल और 26 कारतूस भी बरामद हुए हैं।