National

टाइगर वर्सेज पठान बंद नहीं, शाहरुख-सलमान की भिड़ंत तय! नई रिपोर्ट ने मचाया धमाल

मुंबई | 10 जून 2025
शाहरुख खान और सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म टाइगर वर्सेज पठान को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है। हाल ही में आई ताजा रिपोर्ट्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म बंद नहीं हुई है, बल्कि YRF (यशराज फिल्म्स) इसे और भी भव्य रूप में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।

पहले कहा जा रहा था कि टाइगर वर्सेज पठान पर काम रोक दिया गया है, क्योंकि YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्में एक जैसे फॉर्मूले पर बन रही हैं और दर्शकों को कुछ नया चाहिए। इसी बीच खबर आई कि प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा इस यूनिवर्स की क्रिएटिव री-वैंपिंग में लगे हैं, जिससे हर किरदार और फिल्म की आपसी कनेक्टिविटी और दमदार हो।

यह भी जानकारी मिली है कि YRF फिलहाल WAR 2 और आलिया भट्ट-शरवरी वाघ स्टारर ALPHA पर फोकस कर रही है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के बाद पठान 2 और फिर टाइगर वर्सेज पठान पर काम शुरू होगा। मतलब यह साफ है कि शाहरुख और सलमान को एक साथ बड़े परदे पर भिड़ते देखने का सपना अभी जिंदा है।

इस बीच शाहरुख खान अपने प्रोजेक्ट KING में व्यस्त हैं और सलमान खान गलवान वैली आधारित फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। दोनों ही सितारे साउथ के प्रोडक्शन हाउसों से भी बातचीत में लगे हैं, जिसमें शाहरुख का नाम मैत्री मूवी मेकर्स से जुड़ चुका है।

कुल मिलाकर, टाइगर वर्सेज पठान को लेकर उठे संशय अब लगभग खत्म हो गए हैं और फैंस को जल्द ही शाहरुख-सलमान की धमाकेदार जोड़ी पर्दे पर देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button