
इंदौर, 12 जून 2025
इंदौर के मल्हारगंज इलाके पैसों को लेकर हत्या करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक पोते ने अपनी 65 वर्षीय दादी की पैसे के विवाद में गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसे छुपाने के लिए मां-बाप को गुमराह करता रहा।
मामले में पुलिस ने बताया कि यह घटना, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित सालवी मोहल्ले में मंगलवार देर रात हुई। थाना प्रभारी वेदेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और उसने अपनी दादी से पैसे मांगे थे। जब दादी ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों में झगड़ा हुआ और बाद में हत्या कर दी गई। मामला बुधवार की सुबह तब प्रकाश में आया जब शांतिबाई की नातिन घर आई। घर पर अपनी नानी को न पाकर चिंतित होकर उसने विकास से पूछताछ की, जिसने कथित तौर पर उसे और उसके माता-पिता दोनों को गुमराह करने की कोशिश की। परिवार ने संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों द्वारा घर की गहन तलाशी लेने पर शांतिबाई का शव बेड बॉक्स में छिपा हुआ मिला। खास बात यह है कि विकास का अपना बच्चा, जो घर में मौजूद था, ने कथित तौर पर महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिससे जांच में मदद मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर विकास को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।






