MaharashtraPolitics

उद्धव से गठबंधन की चर्चा के बीच CM देवेंद्र फड़णवीस से मिले राज ठाकरे, महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज!

मुंबई, 13 जून 2025

बीते दिनों भाई उद्धव से गठबंधन की चर्चा और सुलह के बीच अचानक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की गुरुवार को हुए मुलाकात ने महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री फडणवीस और राज ठाकरे के बीच सुबह यहां बांद्रा स्थित एक पांच सितारा होटल में मुलाकात हुई।

इस मुलाकात पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि दोनों नेता अच्छे मित्र हैं और राज्य से संबंधित विकास मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनकी मुलाकात हुई होगी। वहीं इन सब के बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस सप्ताह मुंबई सहित 29 नगर निगमों के लिए वार्ड परिसीमन के आदेश जारी करके स्थानीय निकाय चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अब ऐसे में इन दोनों की मुलाकात में कई राजनीतिक संकेत की अटकलें तेज हो गई है।

बीते दिनों चुनावों से पहले ठाकरे बंधुओं के बीच संभावित सुलह की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। लम्बे समय से अलग हुए ठाकरे भाईयों ने अपने हालिया बयानों से चर्चा को हवा दे दी थी कि वे एक दूसरे के साथ आ सकते है, साथ ही उन्होंने संकेत भी दिया था कि वे “मामूली मुद्दों” को नजरअंदाज कर सकते हैं और लगभग दो दशक के कटु अलगाव के बाद हाथ मिला सकते हैं।

जबकि राज ठाकरे ने कहा है कि “मराठी मानुष” (मराठी भाषी लोगों) के हित में एकजुट होना कठिन नहीं है, उद्धव ने इस बात पर जोर दिया है कि वह छोटी-मोटी लड़ाइयां किनारे रखने के लिए तैयार हैं, बशर्ते कि महाराष्ट्र के हितों के खिलाफ काम करने वालों को अनुमति न दी जाए। राज ठाकरे ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को समर्थन दिया, लेकिन उनकी पार्टी ने पिछले साल नवंबर में राज्य विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा। फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में दोनों भाईयों की अच्छी पकड़ है अब देखना यह होगा की आगामी समय में कौन किस तरफ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button