लखनऊ, 16 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। हामिदखेड़ा के मवई कला में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक कार ड्राइवर संजय (35) की बांके से काटकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात उसकी मां रामदुलारी की आंखों के सामने हुई।
बताया गया है कि संजय और उसके परिवार के लोग घर में सो रहे थे। देर रात दरवाजा खटखटाने की आवाज पर जब संजय की मां घर से बाहर निकलीं तो दो बदमाश उनका गला दबाने लगे। शोर सुनकर संजय बाहर आया तो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ बांके से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए संजय भागा, लेकिन बदमाश ने पीछा नहीं छोड़ा। घायल हालत में संजय किसी तरह भागकर पास की नहर में कूद गया। हमलावरों ने वहां भी उसे नहीं छोड़ा और नहर में ही उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में मृतक संजय की प्रेमिका के पति सुनील समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग की रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है। बताते हैं कि संजय की पत्नी रानी कुछ समय से अपने मायके में तीन बच्चों के साथ रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। संजय की शादी 12 साल पहले रानी से हुई थी। उसके तीन बेटे अजीत (10), अनुराग (8) और अतुल (6) हैं।
बताया जाता है कि शादी के बाद भी संजय अपनी पुरानी प्रेमिका के संपर्क में था, जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी रानी मायके चली गई थी। पुलिस छानबीन में यह बात भी सामने आई है कि संजय से नजदीकियों के चलते प्रेमिका का पति सुनील नाराज था। पुलिस को शक है कि रंजिश के चलते यह हत्या की गई। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कल रही है।