लखनऊ, 18 जून 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद दिल्ली रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। उन्हें यूपी के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
सीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आज मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी से शिष्टाचार भेंट की।”
गौरतलब है कि गोरखपुर में बन रहे गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण 30 जून को प्रस्तावित है। यह उत्तर प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय होगा।
सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सीएम योगी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट करेंगे। इस दौरान यूपी में प्रस्तावित कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अतिरिक्त पार्टी संगठन और आगामी चुनावों से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।