
नई दिल्ली, 19 जून 2025:
गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2006 को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में दिल्ली हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को विमान में तकनीकी समस्या का संदेह हुआ, जिसके चलते सावधानी बरतते हुए फ्लाइट को वापस लाने का निर्णय लिया गया। विमान में सवार सभी 180 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
फिलहाल इंडिगो की ओर से इस तकनीकी खामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कौन सी तकनीकी खराबी हुई, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और पायलट की सतर्कता के चलते संभावित हादसा टल गया।
हाल के दिनों में इंडिगो की कई फ्लाइट्स में तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं। बुधवार को भुवनेश्वर से कोलकाता जा रही फ्लाइट 6E-6101 में उड़ान से पहले तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई थी। पायलट की सूचना पर विमान को रनवे से पार्किंग बे में वापस लाया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
इससे पहले 17 जून को कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। वहीं, 16 जून को गोवा से लखनऊ की फ्लाइट ने गंभीर टर्बुलेंस का सामना किया था, हालांकि उसमें भी सभी यात्री सुरक्षित रहे।
इन घटनाओं के बीच 12 जून को एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट क्रैश हो गई थी, जिसमें 241 यात्रियों की जान चली गई थी। इस भयावह हादसे की छाया अब तक यात्री उड़ा नहीं पाए हैं, और लगातार सामने आ रही तकनीकी समस्याएं हवाई यात्रियों की चिंता बढ़ा रही हैं।
हालिया घटनाओं ने विमानन कंपनियों और यात्रियों दोनों के लिए सतर्कता का स्तर और ज़िम्मेदारी बढ़ा दी है। इंडिगो की तकनीकी टीम द्वारा अब विस्तृत जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।