लंदन | 20 जून 2025
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले तिलक अब इंग्लैंड में हैम्पशर काउंटी क्लब से चार मुकाबलों में नजर आएंगे। इस दौरान वह दक्षिण अफ्रीका के अपने पुराने साथी डेवाल्ड ब्रेविस के साथ खेलते दिखेंगे।
हैम्पशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने पुष्टि की है कि तिलक वर्मा 22 जून से काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू करेंगे। उनका पहला मुकाबला एसेक्स के खिलाफ चेम्सफोर्ड में हो सकता है। आईपीएल 2025 में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद तिलक इस मौके को बल्ले से खुद को साबित करने के रूप में देख रहे हैं।
तिलक वर्मा ने अब तक भारत के लिए 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि वनडे में वह अभी खुद को स्थापित नहीं कर सके हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 16 मैचों में 31.18 की औसत से 343 रन बनाए, जिसमें केवल दो अर्धशतक शामिल रहे।
तिलक का यह कदम उनकी बल्लेबाजी को धार देने और इंग्लिश कंडीशंस में खुद को बेहतर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इस दौरान उनकी मदद ब्रेविस करेंगे, जो मुंबई इंडियंस के लिए 2022 से 2024 तक खेले थे और इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं।
हैम्पशर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स व्हाइट ने तिलक की तारीफ करते हुए कहा, “वो एक रोमांचक प्रतिभा हैं। हमें उम्मीद है कि इस गर्मी में वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।”
भारत के एक और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीजन यॉर्कशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की काउंटी में बढ़ती भागीदारी आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।