लखनऊ, 23 जून 2025:
यूपी की राजधानी के चौक इलाके में आधी रात को जुटे शिया समुदाय ने इजराइल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। लोगों ने ‘इजराइल मुर्दाबाद-नेतन्याहू मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। मोहर्रम की तैयारी के लिए यहां जुटे लोगों के बीच मंच से ईरान जिंदाबाद कहकर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के लिए दुआ की गई।
लखनऊ के चौक इलाके में दरगाह हजरत अब्बास स्थित है। यहां हर साल ऑल इंडिया सेंटर बोर्ड ऑफ अजादारी इजलास के बैनर तले मोहर्रम की तैयारियों के लिए शिया समुदाय के हजारों लोग जमा होते है। रविवार की आधी रात करीब 2 हजार लोग यहां जुटे थे। मुतवल्ली मीसम रिजवी ने बताया कि अंजुमनों के इस सालाना कार्यक्रम में मोहर्रम की तैयारी को लेकर खाका तैयार किया जाता है। इस साल मोहर्रम की तैयारी के साथ ईरान और इजराइल के बीच में हो रहे युद्ध पर भी चर्चा हुई।
इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इजराइल का जमकर विरोध किया और ईरान का समर्थन किया। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई के लिए दुआ की गई। करीब 80 अंजुमनों के लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सबके हाथ मे इजराइल मुर्दाबाद के पोस्टर थे। ईरान जिंदाबाद, इजराइल व उसके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वक्ताओं ने कहा नेतन्याहू को हार का डर सताने लगा। उसके बस की बात नहीं कि ईरान का अकेले मुकाबला कर पाए। इजराइल बौखला गया है और बेगुनाहों का खून बहा रहा है।