National

‘ऑपरेशन सिंधु’ : ईरान से 282 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एक और विमान.. अब तक कुल 2,858 की हुई वतन वापसी

नई दिल्ली, 25 जून 2025

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के कारण वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र व्दारा चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन सिंधु’ लगातार जारी है। ऑपरेशन सिंधु के तहत अबतक कई भारतीय नागरिक पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार तड़के भी एक विशेष विमान ईरान से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा। जिसके तहत इस उड़ान में कुल 282 और भारतीय सुरक्षित देश लौटे।


विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मशहद (ईरान) से एक विशेष उड़ान 25 जून की तड़के 282 भारतीयों के साथ दिल्ली पहुंची। इसके साथ ही ईरान से अब तक 2,858 लोगों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है।’ इसने कहा कि ईरान से यह 11वीं उड़ान है। इसमें पड़ोसी देश नेपाल और श्रीलंका के लोग भी शामिल हैं। दूसरी ओर, विदेश मंत्रालय ने खुलासा किया कि इजरायल से तीन उड़ानों में लगभग 594 भारतीय नागरिक, नेपाली और श्रीलंकाई नागरिक सुरक्षित वापस लाए गए। इस ऑपरेशन सिंध के हिस्से के रूप में, यह बताया गया कि ईरान और इजरायल में फंसे लगभग 3180 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button