नई दिल्ली, 25 जून 2025:
भारतीय रेलवे जल्द ही आपकी सेवाओं को थोड़ा महंगा करने जा रहा है। 1 जुलाई 2025 से किराए की नई दरें लागू होंगी। पांच साल बाद हो रही इस बढ़ोतरी में, नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया और एसी क्लास का किराया बढ़ने की उम्मीद है। रेलवे ने बढ़ते परिचालन खर्च और रखरखाव लागत को देखते हुए यह फैसला लिया है।
कितना बढ़ेगा आपका किराया?
• नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस: 1 पैसा प्रति किलोमीटर की वृद्धि।
• एसी क्लास (AC 2-tier, AC 3-tier): 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि।
• उदाहरण के लिए, 600 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर ₹6 और एसी यात्रा पर ₹12 अतिरिक्त लगेंगे। 1000 किमी के सफर पर एसी में ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 ज्यादा देने होंगे।
छोटी दूरी के यात्रियों को राहत:
महत्वपूर्ण बात यह है कि सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसका मतलब है कि छोटी दूरी के अधिकांश यात्रियों को पहले जैसा ही किराया देना होगा।
तत्काल टिकट बुकिंग में भी बदलाव:
1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। IRCTC वेबसाइट या ऐप से बुकिंग के लिए आपका आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है। वहीं, 15 जुलाई 2025 से तत्काल बुकिंग में आधार-बेस्ड OTP वेरिफिकेशन भी करना होगा। इसका उद्देश्य तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि ये टिकट सही यात्रियों को ही मिलें।
यह सारी जानकारी भारतीय रेलवे की वेबसाइट (www.indianrail.gov.in), IRCTC की वेबसाइट/ऐप और हेल्पलाइन नंबर 139 पर उपलब्ध होगी।