Uttar Pradesh

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था आशिक सिपाही…ग्रामीणों ने चोर जान कर कूट दिया

आगरा, 26 जून 2025:

यूपी के आगरा जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में अलीगढ़ में तैनात एक सिपाही शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के बाद भाग रहा था। भोर के समय गांव में अजनबी आदमी को भागते देख ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। पहले जमकर कुटाई की फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। पूछताछ में उसके सिपाही होने और प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ।

खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में रहने वाला एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता हैं। दो दिन पूर्व वो बच्चों को लेकर दिल्ली एक फंक्शन में शामिल होने गया था। घर में अकेली रही पत्नी ने मौके का फायदा उठाकर अपने प्रेमी अवनीश को बुला लिया। अवनीश यूपी पुलिस का सिपाही है और अलीगढ़ जिले की पुलिस लाइन में तैनात है। वो अलीगढ़ से आगरा के इस गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आता रहता था।

बताया गया कि प्रेमिका के पति ने एतराज भी किया था लेकिन उसे धमकी देकर चुप करा दिया। इस दफा पासा ही पलट गया। हुआ यूं कि गुरुवार की भोर वो चुपचाप निकलने की फिराक में घर से बाहर आया और सड़क की ओर चल दिया। भोर का वक्त होने से किसी गांव वाले की नजर उस पर पड़ी। अजनबी होने के कारण उसने चोर चोर कहकर शोर मचाया तो वहां जमा हुए ग्रामीणों ने पकड़ कर कूट दिया और हाथ पैर बांध कर डायल 112 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसका नाम पता पूछा तो पूरा डिटेल सुनकर चौंक गई। फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button