अशरफ अंसारी
इटावा, 26 जून 2025:
यूपी के इटावा जिले में बकेवर क्षेत्र के दादरपुर गांव में 22 जून को कथावाचक के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की घटना तूल पकड़ती जा रही है। कथा आयोजक पक्ष की ओर से कथावाचकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से उनके तमाम समर्थक गुरुवार को भड़क गए।
यादव संगठन से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे-2 को जाम कर दिया और दादरपुर गांव की ओर कूच करने की कोशिश की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और भीड़ को खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव भी किया, जिससे हालात और बिगड़ गए। इसके जवाब में पुलिस ने पूरी ताकत लगाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
कथावाचकों के समर्थकों ने मांग की है कि उनके खिलाफ दर्ज केस को वापस लिया जाए और जिन लोगों ने कथावाचक के साथ बदसलूकी की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण श्रीशचंद ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान की गई हिंसा और पथराव में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दादरपुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।