
नई दिल्ली, 6 जुलाई 2025
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि धन चंद अमीर लोगों के हाथों में जमा हो रहा है। गडकरी ने शनिवार को नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर उन्होंने कृषि, विनिर्माण, कर और बुनियादी ढांचे के विकास में सार्वजनिक-निजी भागीदारी जैसे मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि धन का विकेंद्रीकरण जरूरी है। उन्होंने चिंता जताई कि धीरे-धीरे सारी संपत्ति अमीरों के हाथों में जा रही है और गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम ऐसी आर्थिक व्यवस्था की ओर देख रहे हैं जो रोजगार पैदा करे और आर्थिक विकास को गति दे।
गडकरी ने उदार आर्थिक नीतियां शुरू करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पीवी नरसिम्हा राव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे टोल नाकों के जरिए 55 हजार करोड़ रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने अनुमान लगाया कि अगले दो साल में 1.40 लाख करोड़ रुपये की आय होगी।






