नई दिल्ली, 6 जुलाई 2025
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के आधिकारिक एक्स हैंडल को भारत में निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि कानूनी मांग के चलते अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। हालांकि, इस घटनाक्रम पर अभी तक रॉयटर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल उस अकाउंट पर ‘कानूनी मांग के चलते भारत में इस सामग्री को निलंबित कर दिया गया है’ संदेश दिखाई दे रहा है।
यह मुद्दा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दूसरी ओर, रॉयटर्स से जुड़े अन्य एक्स अकाउंट रॉयटर्स टेक न्यूज, रॉयटर्स फैक्ट चेक, रॉयटर्स पिक्चर्स, रॉयटर्स एशिया और रॉयटर्स चाइना अभी भी भारत में चल रहे हैं। हालांकि, रॉयटर्स थॉमसन रॉयटर्स का समाचार और मीडिया प्रभाग है। इस संगठन में दुनिया भर के 200 स्थानों के 2,600 पत्रकार कार्यरत हैं।
आखिर क्या हैं X के नियम?
यदि हम X के नियम और गाइडलाइंस की बात करें तो उनके अनुसार, किसी भी हैंडल या कंटेंट को स्थानीय कानूनों और वैध कानूनी मांग (जैसे कोर्ट का आदेश) के आधार पर ब्लॉक किया जा सकता है। और इसकी रिपोर्ट विशेष सपोर्ट चैनल्स के माध्यम से दाखिल की जाती है।