BiharPolitics

बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त, सत्ताधारी पार्टी अपराधियों को बचा रही : राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना, 7 जुलाई 2025

बिहार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनडीए के दशकों के शासन में 65,000 हत्याएं हुई हैं। बीते दिनों व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर ‘X’ पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”अगर कोई बिहार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर गुस्सा नहीं है…तो उनमें न्याय और मानवता की भावना मर चुकी है।


तेजस्वी ने कहा, “जाति और धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं और लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करना नृशंस है। इससे बिहार का विनाश होगा।” उन्होंने कहा, “सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सत्ताधारी पार्टी के नेता उन अपराधियों को बचा रहे हैं। वे सभी जमानत पर घूम रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button