
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 8 जुलाई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सेक्टर प्रभारी सुनील यादव (30) की पिटाई से मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सुनील यादव की पत्नी सरिता यादव की तहरीर पर पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय, उनके साले विवेक मिश्रा और सहयोगी सुशील निषाद के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन तीनों लोगों पर सुनील की पिटाई करने का आरोप है।
आरोप है कि चांदा क्षेत्र के मदारडीह निवासी सुनील यादव को 3 जुलाई की रात विवेक मिश्रा और सुशील निषाद ने गांव के पास लाला की बाग में बुलाया और बुरी तरह पीटा। सरिता यादव के अनुसार सुनील को लात-घूसों और हथियार की बट से मारा गया। विवेक मिश्रा ने उनके सीने पर चढ़कर लातें मारीं, जिससे सुनील के मुंह से खून निकलने लगा। आरोपियों ने उन्हें प्रधानी का चुनाव न लड़ने की धमकी भी दी।
इस घटना के बाद सुनील यादव ने रात 3 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी। अगले दिन पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने सुनील को अपने पास बुलाया, जहां उन्होंने उनका मोबाइल छीन लिया, फेसबुक पोस्ट और धमकी की एक रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी और उन्हें फिर से पीटा। उन्होंने भी जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद सुनील यादव की तबीयत बिगड़ती गई। उन्हें खून की उल्टियां होती रहीं। 6 जुलाई को जब सुनील की हालत गंभीर हुई, तो सीएचसी चांदा ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण “सांस रुकना” बताया गया है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजनीतिक रूप से संवेदनशील होता जा रहा है। प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पीड़ित परिवार से मिलने कल पहुंचेंगे सपा नेता
इस घटना को सपा ने गंभीरता से लेते हुए नौ सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर भेजने का निर्देश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल निषाद के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव, सांसद राम भुआल निषाद, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा, शैलेन्द्र यादव ललई, महासचिव सलाउद्दीन अहमद समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।