
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 10 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के पिंडरा क्षेत्र से भाजपा विधायक अवधेश सिंह के भतीजे गौरव सिंह उर्फ पिंचू एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गौरव एक होटल में अपने दोस्त से पिस्टल लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह हथियार हाथ में लिए, फोन पर बात करते हुए, ‘रेल दिया जाएगा…’ गाने की धुन पर बाहर निकलते हैं। 38 सेकंड की इस इंस्टाग्राम रील ने सनसनी फैला दी है।
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा विधायक के भतीजे द्वारा खुलेआम पिस्टल लहराना और पुलिस की चुप्पी यह दर्शाती है कि कानून का भय केवल आम लोगों के लिए है। क्या वाराणसी में असलहों का प्रदर्शन सत्ताधारी परिवारों के लिए वैध है?” उन्होंने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।” गौरव के समर्थकों का दावा है कि वीडियो में दिखाई दे रही पिस्तौल लाइसेंसी है।
गौरव सिंह उर्फ पिंचू ‘आशा म्यूजिक वर्ल्ड’ नामक म्यूजिक कंपनी चलाने के साथ भोजपुरी व हिंदी गानों की रिकॉर्डिंग में सक्रिय हैं। इसके अलावा उनके कई होटल और रेस्टोरेंट हैं। राजनीति में भी वह अपने चाचा, विधायक अवधेश सिंह के साथ सक्रिय भूमिका निभाते हैं। भाजपा के कार्यक्रमों में अक्सर देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं। यह रील उनकी ‘भौकाली’ छवि को और बढ़ावा दे रही है।
दो-तीन दिन पुरानी यह रील अब सियासी रंग ले चुकी है। जहां समर्थक इसे लाइसेंसी हथियार और निजी स्टाइल का मामला बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे सत्ता के दुरुपयोग और कानून व्यवस्था की गिरती हालत का प्रतीक मान रहा है।