Uttar Pradesh

रक्षा मंत्री ने बड़ी काली मंदिर में नवाया शीश, नया ब्लॉक सौंपा, कहा…मंदिर से मिला सेवा का व्रत

लखनऊ, 12 जुलाई 2025

यूपी की राजधानी में चौक क्षेत्र स्थित बड़ी काली मंदिर पहुंचकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीश नवाया। यहां पूजन दर्शन कर उन्होंने मंदिर के नए ब्लॉक का उद्घाटन कर मंदिर परिसर के विकास में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि चौक का ये बड़ी काली जी का मंदिर लखनऊ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है।

बड़ी काली मंदिर पहुंचने पर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। नए ब्लॉक का उद्घाटन कर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच सभा मे उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार अमृतलाल नागर जी आजीवन मां की सेवा में लगे रहे और इस मंदिर की महिमा देखिए कि एक बार लखनऊ के इस चौक में आए तो यहीं के होकर रह गए। मुझे भी काली मां ने अपनाया है और मैं आजीवन लखनऊ की सेवा का व्रत लेकर सार्वजनिक जीवन में काम कर रहा हूं।

भारतीय सेनाओं पर मां काली की विशेष कृपा रही है। अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी भारतीय सेनाओं ने अद्भुत शौर्य, वीरता और पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को तहस-नहस करने में सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में महिला सैनिकों और पायलटों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और मां काली के एक स्वरूप से दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए।

भारत एक ऐसा देश है, जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है। हमने प्रगति के प्रतिमान गढ़े हैं, समृद्धि के सोपान तय किए हैं। भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की। उसका दिव्य स्वरूप ही भारत की समृद्ध संस्कृति में दिखाई देता है। गुलामी के कालखंड में जिन अत्याचारियों ने भारत को कमजोर करने के प्रयास किए, उन्होंने सबसे पहले हमारे इन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों और केंद्रों को ही निशाना बनाया था। आज़ादी के बाद इन सांस्कृतिक प्रतीकों का पुनर्निर्माण आवश्यक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button