अंशुल मौर्य
वाराणसी, 18 जुलाई 2025:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी में अपने दो दिवसीय दौरे में दर्शन पूजन करने के साथ विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने सलारपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दी वहीं तिब्बती अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। सीएम शुक्रवार को भी कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
श्रावण मास में गुरुवार की शाम शिवनगरी काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का विधिवत षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। इसके साथ ही, ‘काशी कोतवाल’ बाबा काल भैरव के दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों का अभिवादन किया, तो भक्तों ने भी ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से उनका स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने सर्किट हाउस में प्रशासनिक और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की जिसमें काशी के विकास को नई गति देने की रणनीति पर मंथन हुआ।
सीएम ने गुरुवार को ही सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में बने सोवा रिग्पा मेडिकल कालेज व अस्पताल का निरीक्षण किया। प्राचीन ग्रंथों का तिब्बती से संस्कृत में अनुवादित 16 शब्दकोशों को देखा। लकड़ी पर बनी तिब्बती कलाकृतियों का भी अवलोकन किया। संस्थान के छात्रों द्वारा बनाई गई थांका पेंटिंग की प्रशंसा की। कुलपति प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी ने सीएम का स्वागत किया। उन्होंने सोवा रिग्पा अस्पताल में ओपीडी, मेडिसिन, पैथालाजी, जड़ी बूटियों से बनने वाली दवाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सलारपुर स्थित विद्याविहार इंटर कालेज बाढ़ राहत शिविर में मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री का वितरण किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत शिविर में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। सफाई व चिकित्सा व्यवस्था के साथ उनके रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था समुचित होनी चाहिए। बनारस के प्रमुख चौराहों पर बने संगीत पाथवे मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कारागार के पास बने संगीत पाथवे का स्थलीय निरीक्षण किया और सराहा। कहा इस तरह का पाथवे काशी के प्रमुख चौराहों पर बनना चाहिए।