
अशरफ अंसारी
इटावा, 18 जुलाई 2025:
यूपी के इटावा जिले के बकेवर कस्बा अंतर्गत पटेल नगर मोहल्ले में बीती रात तेज बारिश के दौरान एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे में कमरे में सो रहे दंपत्ति और उनके दो बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को मलबे से बाहर निकाला गया। सभी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

थाना चकरनगर क्षेत्र के खिरीटी गुहानी गांव निवासी प्रहलाद पत्नी व अपने दो बेटों गौरव और सौरभ के साथ बकेवर कस्बा के पटेल नगर में किराए का कमरा लेकर रहते थे। बीती रात खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। बताया गया कि इस मकान की छत कच्ची थी। बीती रात तेज बारिश के दौरान यही छत अचानक गिर गई। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
चीख-पुकार सुनकर स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एम्बुलेंस बुलाई गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और चिकित्सकों के अनुसार प्रहलाद और उनके दोनों पुत्रों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं।






