नई दिल्ली, 20 जुलाई 2025
बीते दिनों अमेरिका की तरफ से ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित करने से अब पाकिस्तान बौखला गया है। इसी के चलते पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए ज़िम्मेदार ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) का खुलकर समर्थन किया है। पाकिस्तानी संसद में बोलते हुए देश के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किए जाने की निंदा की। डार ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में TRF का नाम न लेकर उसे रोक दिया था।
“हमने टीआरएफ का नाम यूएनएससी के बयान में आने से रोका। हमें कई देशों से फ़ोन आए। लेकिन हमने हार नहीं मानी। आखिरकार, टीआरएफ को बयान से हटा दिया गया। पाकिस्तान जीत गया,” डार ने खुलासा किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे टीआरएफ को अवैध नहीं मानेंगे। “सबूत दिखाइए कि पहलगाम आतंकी हमले को टीआरएफ ने अंजाम दिया। दिखाइए कि टीआरएफ का मालिक कौन है। हम उस पर लगे आरोपों को स्वीकार नहीं करेंगे।”
डार ने कहा, “इसीलिए हमने मांग की है कि टीआरएफ को संयुक्त राष्ट्र की प्रेस विज्ञप्ति से हटाया जाए।” ज्ञातव्य है कि पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी खुद टीआरएफ ने ली है। इसके अलावा, भारतीय और अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने भी टीआरएफ की पहचान लश्कर-ए-तैयबा से पूरी तरह संबद्ध संगठन के रूप में की है। हालाँकि, यह उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ऐसा दावा कर रहा है।